बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 3 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 2 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 2 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 2 घंटे पहले

अब बिना लिखित परीक्षा के ही बनें शिक्षक! UP सरकार ने निकाली इतनी वैकेंसी...

Blog Image

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। राज्य सरकार ने ECCE एजुकेटर (Early Childhood Care and Education) के 8800 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती समग्र शिक्षा अभियान के तहत 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी:

पद का नाम:

ECCE एजुकेटर (Early Childhood Care and Education)

🏢 कुल पद:

8800

भर्ती का आधार:

75 जिलों के बाल वाटिकाओं के लिए संविदा आधार पर नियुक्ति

कार्यकाल:

11 महीने (कॉंट्रैक्चुअल)

शैक्षिक योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होम साइंस में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री

  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट

  • न्यूनतम 2 वर्ष का NCTE से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा आवश्यक (जैसे NTT, CT Nursery, DPE, आदि)।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:

  • चयन शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

  • कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

वेतन:

  • चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹10,313 वेतन मिलेगा।

कैसे करें आवेदन:

  1. वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं।

  2. "New Registration" पर क्लिक करें और लॉग इन करें।

  3. सभी आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें।

  4. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।

  5. भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

अन्य ख़बरें