बड़ी खबरें
1-दिल्ली विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू, पहले दिन पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वेक्षण।
2-वैश्विक बाजार में बढ़ी भारत की धाक, वैश्विक व्यापार वृद्धि में करीब 6 फीसदी देगा योगदान, सिर्फ चीन-अमेरिका ही होंगे आगे।
3-छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, प्रदेश से किसी साहित्यकार को पहली बार मिलेगा ये सम्मान, उनके उपन्यास 'नौकर की कमीज' पर बन चुकी है फिल्म।
4-अशोक सिंह ठाकुर ‘भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास (INTACH)’ के अध्यक्ष बने, भारत की अमूर्त विरासत और पर्यावरण को संरक्षित करना है INTACH का उद्देश्य
5-27 मार्च को बरेली का दौरा करेंगे सीएम योगी, 1000 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास।
6-20 साल के रिसर्च में एएमयू डॉक्टरों ने खोजी ब्रेन कैंसर की नई दवा, चूहों पर शुरू होगा क्लीनिकल ट्रायल।
7-प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया में आज सीट अलॉटमेंट की जारी की जाएगी सूची, चार चरणों में मिले थे 3.34 लाख आवेदन
8-पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख आज,जल्दी से कर लें अप्लाई।
9-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 749 पदों पर निकाली भर्ती , 19 अप्रैल 2025 है आवेदन की आखिरी तारीख।
10-आज से यू-टर्न लेगा यूपी का मौसम, आने वाले दिनों में 40 के पार जा सकता है पारा।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 March, 2025, 12:09 pm
Author Info : Baten UP Ki