बड़ी खबरें

हिमाचल में अब-तक 109 की मौत, ₹818 करोड़ का नुकसान एक घंटा पहले बिहार में बिजली गिरने से 20 लोगों की गई जान एक घंटा पहले अमरनाथ यात्रा दिनभर के लिए रुकी एक घंटा पहले बेंगलुरु भगदड़ में कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली का भी जिक्र 53 मिनट पहले बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी:चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान; 1 अगस्त 2025 से मिलेगा फायदा 53 मिनट पहले स्वच्छ शहर में लखनऊ को तीसरा स्थान:10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में मिला अवॉर्ड 52 मिनट पहले

दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Blog Image

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 21 में से कुल 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर मुहर लग गई है। इसके तहत 1 करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

21 में से 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर-

बैठक में बड़ी कंपनियों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए रियायती दरों पर जमीन देने और प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सैमसंग इंडिया को मेगा परियोजना के 15 वर्ष में 1751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। इसी तरह एलजी इंडिया का 567 करोड़ रुपये निवेश है।उन्हें भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वित्तमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एफडीआई के जरिए 9400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। प्रदेश में एफडीआई नीति के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर जमीन खरीदने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने के प्रस्ताव पर मुहर लही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें