बड़ी खबरें

बेंगलुरु भगदड़ में कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली का भी जिक्र 3 घंटे पहले बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी:चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान; 1 अगस्त 2025 से मिलेगा फायदा 3 घंटे पहले स्वच्छ शहर में लखनऊ को तीसरा स्थान:10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में मिला अवॉर्ड 3 घंटे पहले इंदौर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर 2 घंटे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल; ईडी की चार्जशीट में कई और नाम 12 मिनट पहले

लखनऊ में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो 3 अलग-अलग धाराओं में कटेगा चालान

Blog Image

सावधान लखनऊ में अब अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो पड़ेगा भारी... यहां अब ट्रैफिक उल्लंघन करने पर  तीन अलग-अलग धाराओं में चालान काटे जाएंगे। इसके साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। एमवी एक्ट की धारा- 122, 126 और 86 के तहत कार्रवाई होगी। अभी तक इन धाराओं में सिर्फ चालान होता था। लेकिन, अब नियमों का उल्लंघन करने पर परमिट DL और  RC भी रद्द हो सकती है। हालांकि, यह कार्रवाई तीन बार नियम उल्लंघन करने के बाद होगी। अगर इसके बाद भी कोई वाहन चलाते पकड़ा गया तो तीन महीने की जेल तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

क्या होती है MV एक्ट की धारा 122 और 126-

आपको बता दें कि  MV एक्ट की धारा 122 के तहत सड़क पर व्हीकल लावारिस छोड़ना और 126 में सड़क किनारे खड़े व्हीकल की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के पास डीएल ना होने को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। लखनऊ की सड़कों पर जाम को लेकर परेशानी दिनों दिन बढ़ रही है ऐसे में प्रशासन ने दो और धाराओं (122, 126) के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी है। वहीं, धारा 86 के तहत ठेका गाड़ियों पर कार्रवाई होती है। अब नियमों का उल्लंघन करने वाली ठेका गाड़ियों का परमिट और रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।  

निशाने पर तीन पहिया वाहन-

ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर जिन दो धाराओं को जोड़ा गया है उनके तहत तीन पहिया वाहन यानि ऑटो भी रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि शहर में थ्री व्हीलर्स कहीं भी खड़े और लावारिस स्थिति में पाए जा रहे हैं जिनसे अक्सर जाम की स्थिति सामने आ रही है। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए दो और धाराओं को जोड़कर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। इससे जाम से भी राहत मिल सकती है और तीन पहिया वाहनों की मनमानी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें