बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

खसरा और खतौनी क्या है?

उत्तर प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों को उनकी भूली बिसरी ज़मीनें वापस मिली हैं। भूलेख पोर्टल से लोगों को उन जमीनों की जानकारी मिली हैं जिन्हें पाने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी। अब समझते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल ये जानने के लिए हमें थोड़ा पीछे चलना होगा। यह बात करीब 12 से 13 साल पुरानी है। उत्तर प्रदेश में एक शुरुआत हुई थी राजस्व विभाग के कंप्यूटराइजेशन की, जिसका उद्देश्य राज्य की एक-एक इंच जमीन का हिसाब-किताब ऑनलाइन करने का था। शुरू में तो कई लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट केवल चर्चा का विषय था, विभाग के लोग भी भरोसा नहीं कर पा रहे थे। सबके मन में हजारों सवाल थे कि आखिर एक-एक गाटा को ऑनलाइन करना भला कैसे संभव होगा? पर यह प्रोजेक्ट आकार लेते हुए अब एडवांस स्थिति में आ चुका है। जिन्हें पता है, वे लाभ भी उठा रहे हैं। जिन्हें नहीं पता है, उन्हें इसके बारे में आज हम अपने वीडियो में बताने वाले हैं... #uttarpradesh #hindinews #uptoday #civilserviceexam #upnews #news #uptopnews #uttarpradeshnews #latestnews #upnewsbulletin #upgovernment #bhulekh #Khasara #khatauni #Revenue #UP_Land_Record #Online #Computerization

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें