बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 मिनट पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 मिनट पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 2 मिनट पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि एक मिनट पहले

शाहनजफ़ः जहाँ 600 से ज्यादा वीरों ने दी थी कुर्बानी

इमामबाड़ों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ के सबसे खूबसूरत इमामबाड़ों में से एक है- शाहनजफ इमामबाड़ा। नवाब गाजीउद्दीन हैदर की 1818 में बनवायी हुई यह इमारत ईराक के हजरत अली के मकबरे की प्रतिमूर्ति भी है। गुंबद और दो खूबसूरत बड़े भव्य गेट वाली यह इमारत, इमामबाड़ा होने के साथ-साथ गाजीउद्दीन हैदर का मकबरा भी है। जिसमें गाजीउद्दीन हैदर के साथ-साथ उनकी बेगम मुबारक महल और दो अन्य बेगमों की भी मज़ारें हैं। अपनी सुंदरता और नवाबों के इतिहास से जुड़ा यह खूबसूरत इमामबाड़ा जंग-ए-आज़ादी का भी गवाह रहा है। 16 नवंबर 1857 की जंग में भारतीय वीरों ने शाहनजफ को लखनऊ पर हुए हमले के प्रतिरोध का केंद्र बनाया। जहाँ हर धर्म के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर आज़ादी का बिगुल बजाया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें