पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट2 घंटे पहलेपाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट2 घंटे पहलेवित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग2 घंटे पहलेभारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम2 घंटे पहलेरूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की2 घंटे पहले
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में टूटेगा सउदी अरब का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूं तो राम नगरी अयोध्या का नाम पहले से ही दीपोत्सव को लेकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
मगर अब अयोध्या में सोलर सिटी के मॉडल के ज़रिए एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही दर्ज होने वाला है।
दुनिया की सबसे बड़ी 'सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' परियोजना के ज़रिए यूपीनेडा अयोध्या में 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगा रहा है।
यहां लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोल आउट भी कर दिया गया है। 5. वहीं गुप्तार घाट से लेकर निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य जारी है।
यह सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट एलईडी बेस्ड हैं जो की 4.4 वॉट पॉवर पर कार्य करती हैं और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी युक्त है।
लक्ष्य के अनुसार, करीब 70 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और 22 जनवरी से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया जाएगा।
सौर ऊर्जा चालित परियोजना के जरिए जिस विश्व रेकॉर्ड को तोड़ने की प्रक्रिया के तहत कार्य जारी है वह फिलहाल सऊदी अरब के मलहम के नाम दर्ज है।
सऊदी अरब ने ‘लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ़ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स’ के तौर पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम किया था।
सऊदी अरब के मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर पावर्ड लाइट लगाकर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया था।
स्थानीय प्रशासन और यूपीनेडा के अधिकारियों और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पदाधिकारियों के बीच लगातार बातचीत भी जारी है।