बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 11 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 11 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 9 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 9 घंटे पहले

अमृत योजना को लेकर आया नया अपडेट, जाने क्या है पूरी जानकारी?

उत्तरप्रदेश में प्रत्येक घर तक जल की आपूर्ति और सीवरेज की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए अमृत मिशन 1.0 को लेकर एक सूचना सामने आई है। 13 मार्च 2023 तक के कुल 262 अधिसूचना को सरकार ने दावा किया है। इनकी कुल लागत 5816.55 करोड़ थी, जिसमें से सरकार ने 5257.09 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है। इसके अंडर वाटर और सीवरेज की 229 परतें, जबकि एफएसटीपी के 33 दावे पूरे किए गए। अभी भी कुल 69 योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से 50 संकेत पानी की आपूर्ति और सीवरेज से संबंधित हैं जबकि 19 एफएसटीपी से संबंधित हैं। कब शुरू की गयी अमृत योजना, इसके अब तक क्या अपडेट है, यूपी इस योजना को लागू करने में देश में किस स्थान पर है जैसे कई परीक्षापयोगी सवालों के जवाब देखिये "बातें यूपी की" के इस वीडियो। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें