बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 11 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 11 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 9 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 9 घंटे पहले

UP में अब एकल पुरुष अधिकारियों को मिलेगी Child Care Leave, जाने क्या है प्रावधान ?

बात जब बच्चे की देखभाल की आती है तो सामान्यतः मां को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है जिसके चलते सरकार ने माँ को चाइल्ड केयर लीव देने का प्रावधान किया है लेकिन इस नियम के कारण उन सभी गार्जियन को अनदेखा कर दिया जाता है जो एक तरफ तो पुरुष है दूसरी तरफ अपने बच्चे के अकेले संरक्षक भी। खैर अब इस मामले पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। जिसके परिणामस्वरूप अब ऐसे अकेले पुरुष गार्जियन को भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। क्या है चाइल्ड केयर लीव, इसमें कितने दिन की छुट्टी मिल सकती है, ऐसी छुट्टी लेने के क्या प्रावधान हैं जैसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे आपको "बातें यूपी की" के इस वीडियो में। 

अन्य ख़बरें