ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

ललितपुर

यहाँ गाडी की स्पीड ज़रा लिमिट में रखियेगा, सड़क पर जानवरो का आतंक बहुत है पर इस खामी के साथ कई खूबियां भी छुपी है UP के ललितपुर में, कभी देवगढ़ नगर हुआ करता था आज का ललितपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक हार्ट शेप का जिला ललितपुर जिसे 1974 में जिले का दर्जा प्राप्त हुआ। माना जाता है कि पहले ललितपुर मध्यप्रदेश चंदेरी का एक भाग था. वैसे जो बात हमने देर से जानी वो आपको पहले बता दें, UP के इस मैप को ध्यान से देखिये इसमें ललितपुर भारत के नक़्शे में श्रीलंका की तरह लटका हुआ है. इसलिए ललितपुर को UP की लंका भी कहा जाता है. हमारे UP के 94 नंबर का जिला ललितपुर मध्यप्रदेश से घिरा हुआ है, यहाँ की ODOP ज़री सिल्क है और इसको पहचान दिलाने का काम सरोज सिंह कर रही हैं. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।