ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

पीलीभीत

किसी चीज की लत तो आम बात हैं, पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो पीलीभीत हैं। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ यहां का सुकून, प्रकिर्तिक सुंदरता मानो हमें यहीं रह जाने पर मजबूर कर रही थी, पर निकलना तो था ही। कभी सोचा इसका नाम पीलीभीत क्यों पड़ा “पीली+भीत” यहाँ कि स्थानीय भाषा में “भीत” का अर्थ होता है-“मिट्टी का दीवार”. कहा जाता है कि पहले यह जिला पीली मिट्टी के दीवार से चारों तरफ से घिरा हुआ था, इसी कारण जिले का नाम पीलीभीत पड़ा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व और बांसुरी निर्माण के लिए प्रसिद्ध है. भारत में निर्माण किए जाने वाले 95% बांसुरी का निर्माण पीलीभीत जिले में किया जाता है, इसीलिए इसे “बांसुरी नगरी” भी कहा जाता है. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।